Cricket

AUS vs SL: Sri Lankan bowlers will work on Lasith Malinga’s strategy against Australia, T20 series starting from June 7

AUS vs SL: Sri Lankan bowlers will work on Lasith Malinga’s strategy against Australia, T20 series starting from June 7

Sri lanka Tour of Australia: ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम इस वक्त श्रीलंका (Sri Lanka) के दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच तीन टी20, पांच वनडे और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. सबसे पहले टी-20 सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मुकाबला 7 जून को होगा. टी20 सीरीज शुरू होने से पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा ऐलान किया है. बोर्ड ने पूर्व खिलाड़ी लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका का गेंदबाजी स्ट्रेटजी कोच (Bowling Strategy Coach) नियुक्त किया है.

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा, ‘मलिंगा श्रीलंका के गेंदबाजों की मदद करेंगे. वह रणनीतिक योजनाओं के मैदान पर लागू करने के लिए तकनीकी विशेषज्ञता प्रदान करेंगे. श्रीलंका क्रिकेट को यकीन है कि मलिंगा का अनुभव और उनकी डेथ बॉलिंग में विशेषज्ञता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में श्रीलंका टीम को मदद करेगी.’

लसिथ मलिंगा IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी कोच थे. इस पद पर रहते हुए उन्होंने बेहतरीन काम किया. उनकी कमान में राजस्थान के गेंदबाजों ने दमदार गेंदबाजी की. इससे पहले वह IPL में ही मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी मेंटर भी रह चुके हैं.

मलिंगा ने मार्च 2020 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. वनडे में उनके नाम 338 विकेट दर्ज हैं, जबकि टी-20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट में उनके हिस्से 100-100 से ज्यादा विकेट आए हैं. IPL में भी वह बेहद सफल गेंदबाज रहे हैं. IPL में उन्होंने 170 विकेट चटकाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *